पाकुड़, अगस्त 14 -- लिट्टीपाड़ा। एयरटेल टावर का पावर केवल, अरंथिग केवल एवं एलार्म केवल की चोरी होने की शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जूट गयी है। मामले को लेकर कंपनी के चन्दन कुमार सिंह ने बताया कि 12 अगस्त को एटरटेल कम्पनी के बीएसएस रंजन कुमार के द्वारा दुरभाष के माध्यम से सूचना दिया गया कि ग्राम पाडेरकोला थाना आमड़ापाड़ा में लगा एयरटेल टावर का साईट डाउन है। सूचना पाकर मैं एवं सीआई अभिषेक कुमार सिन्हा के साथ ग्राम पाडेरकोला में लगा एयरटेल का टावर को चेक करने हेतु एयरटेल के साईट पाडेरकोला पर पहुंचने पर पाया गया कि एयरटेल का पावर केवल, अरंथिग केवल एवं एलार्म केवल की चोरी कर लिया गया है। एप रटेल साईट का जांच करने के बाद अपने उच्च अधिकारी को चोरी होने की सूचना देकर पुनः पाडेरकोला से पाकुड़ के लिए निकल...