नई दिल्ली, जून 26 -- Bharti Airtel Share Price: भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल का शेयर 26 जून, गुरुवार के इंट्राडे में लगभग 2.5% चढ़ा और पहली बार Rs.2,000 के स्तर को पार करते हुए नया रिकॉर्ड हाई Rs.2,009 प्रति शेयर छू गया। इस उछाल के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप सत्र के दौरान Rs.11.5 लाख करोड़ तक पहुंच गया।बाजार में धमाकेदार वापसी पिछले कुछ महीनों में भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, भारती एयरटेल ने मजबूत प्रदर्शन जारी रखा है। कंपनी का शेयर 4 महीने से भी कम समय में 27% चढ़ा है, जिससे यह 2025 के सबसे सफल टर्नअराउंड स्टॉक्स में शामिल हो गई है।ब्रोकरेज ने बताए खरीदने के 4 कारण सोमवार को ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने शेयर पर 'खरीद' की सिफारिश दोहराते हुए Target Price Rs.2,370 तय की। उन्होंने शेयर खरीदने के चार ...