नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- एयरटेल ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की है। दोनों ने डिजिटल कम्यूनिकेशन सेगमेंट में एक बड़े बदलाव के तहत अपने नेटवर्क पर RCS (रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज) शुरू की हैं। इस अपग्रेड के तहत यूजर्स को नॉर्मल टेक्स्ट मैसेजिंग की जगह एक बेहतर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म मिलेगा, जो वॉट्सऐप और दूसरे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स के समान हो सकता है। भारत में एयरटेल के लाखों यूजर हैं और इसीलिए इस सर्विस से यूजर्स के रेग्युलर टेक्स्ट मेसेज से बातचीत करने के तरीके में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।नेक्स्ट जेनरेशन मैसेजिंग प्रोटोकॉल रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज (आरसीएस) पारंपरिक एसएमएस की जगह लेने वाला नेक्स्ट जेनरेशन मैसेजिंग प्रोटोकॉल है। एसएमएस केवल नॉर्मल प्लेन टेक्स्ट को सपोर्ट करता है, जबकि आरसीएस हाई-रिजॉलूशन वाले फोटो और वीडियो भेजने, लाइव टाइपिंग...