रायबरेली, जनवरी 11 -- रायबरेली,संवाददाता। खीरों थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल आए युवक के पैर में एयरगन का छर्रा लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन उसे इलाज के लिए लालगंज सीएचसी पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उन्नाव जिले के देवराहार मजरे धानीखेड़ा गांव के रहने वाले प्रियांशू (22) पुत्र सुनेक कुमार अपने ननिहाल खीरों थाना क्षेत्र के रामपुर निहस्था गांव आया था। रविवार को वह खेतो की तरफ गया था। इसी बीच खेल-खेल में चिड़िया मारने वाली एयरगन से निकला छर्रा युवक के दाएं पैर में लग गया। इससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जानकारी होने पर आनन-फानन युवक को लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलि...