मेरठ, जनवरी 11 -- एम ब्लॉक में एक महीने से दूषित पानी पी रहे लोगों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे महापौर के सामने लोगों ने अपनी समस्याएं रखी, जिसके बाद एमडीए व नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। गंगानगर एम ब्लॉक के लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से दूषित पानी घरों में पहुंच रहा है। पानी के अंदर मिट्टी व दूषित कचरा आ रहा है। जिसके चलते एम ब्लॉक निवासी अजीत सिंह की 4 वर्ष की बेटी वसुधा और मंजित सिंह का बेटा वायु बीमार हो गया। इसके अलावा सीवर लाइन चोक हो चुकी है और सीवरों के ऊपर से ढक्कन टूटे पड़े हैं। इस बात से परेशान लोगों ने महापौर हरिकांत अहलूवालिया से शिकायत की। शनिवार सुबह महापौर मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। महिलाओं ने महापौर को टंकी से निकल रहा गंदा पानी दिखाया। महापौर ने ए...