मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- जिला सहकारी बैंक लि. मुजफ्फरनगर के सभागार में सहकार से समृद्धि के संदेश को साकार करने हेतु एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान 2025 के अंतर्गत सहकारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. लखनऊ के निदेशक डा. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि सहकारिता आर्थिक विकास का आधार है। जब समाज के प्रत्येक वर्ग को समान अवसर और भागीदारी मिलती है, तभी वास्तविक समृद्धि संभव होती है। एम-पैक्स सदस्यता अभियान सहकारिता को डिजिटल और पारदर्शी स्वरूप दे रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने सदस्यता अभियान में पैक्स सचिवों एवं कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे कडे परिश्रम की प्रशंसा करते हुए अग्रेतर प्रगति हेतू प्रोत्साहित किया। सहकारी संवाद की अध...