नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एम्स में फैकल्टी स्तर के डॉक्टरों की छुट्टियां घोषित हो गई हैं। मंगलवार से डॉक्टरों की छुट्टियां शुरू होंगी। इस वजह से 23 दिसंबर से दस जनवरी तक दो चरणों में फैकल्टी स्तर के आधे-आधे डॉक्टर अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान मरीजों का इलाज ज्यादातर रेजिडेंट डॉक्टरों के भरोसे रहेगा। दूसरे राज्यों और दूर दराज के इलाकों से पहुंचने वाले मरीज एम्स पहुंचने से पहले डॉक्टरों की उपलब्धता पता कर लें। खास तौर पर फॉलोअप इलाज के लिए पहुंचने वाले पुराने मरीज डॉक्टरों की उपलब्धता की जानकारी लेने के बाद ही एम्स में इलाज के लिए पहुंचे, अन्यथा रेजिडेंट डॉक्टरों से चिकित्सकीय परामर्श लेकर या इलाज के बगैर ही वापस लौटना पड़ सकता है। अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार पहले चरण में 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 50 ...