नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। एम्स में पहली रोबोटिक किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी हुई। अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि जनरल सर्जरी विभाग में पिछले सप्ताह एक 40 वर्षीय मरीज को रोबोटिक मशीन के जरिये किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी की गई। इसके बाद मरीज के स्वास्थ्य में सुधार है। एम्स में लंबे समय से किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी होती है और हर वर्ष करीब 120 मरीजों की किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी होती है। एम्स के सर्जरी ब्लॉक में करीब दस माह पहले एक रोबोटिक मशीन लगाई थी। इससे अब तक विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 600 मरीजों की रोबोटिक सर्जरी हो चुकी है। गॉल ब्लैडर, आंतों, हर्निया व थायराइड की रोबोटिक सर्जरी अधिक हुई है, लेकिन एम्स में पहले रोबोटिक किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी नहीं हुई थी। पिछले सप्ताह पहली बार एक मरीज की किडनी प्रत्यारोपण जैसी जटिल सर्जरी ...