रायबरेली, जनवरी 23 -- रायबरेली, संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नेत्र विभाग की ओर से आयोजित किए गए ग्लूकोमा जागरूकता कार्यक्रम में जागरूक किया गया। आयोजित कार्यक्रम की थीम साइलेंट थीफ ऑफ साइट नो ग्लूकोमा, सेव विज़न रही। इसमें लखनऊ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के साथ अन्य संस्थानों के डॉक्टर उपस्थिति रहे। एम्स में आयोजित किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज लखनऊ के नेत्र विभाग के प्रोफेसर किंग जॉर्च डॉ एसके भाष्कर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ एम्स के प्रो. डॉ. अमिता जैन कार्यकारी निदेशक के संरक्षण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कर्नल अखिलेश सिंह, डॉ. अर्चना वर्मा भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सीएमई के सफल आयोजन की सराहना करते हुए ग्लूकोमा जैसी दृष्टिहीनता उत्पन्न करने वाली बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूकता एवं शैक्षणिक ग...