नई दिल्ली, जून 24 -- दिल्ली उच्च न्यायालय ने ग्रीन पार्क एक्सटेंशन और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव को रोकने के लिए एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) परिसर में सीवर लाइन की जरूरत बताई है। हाईकोर्ट की जस्टिस प्रतिभा एम सिंह और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ ने यह टिप्पणी क्षेत्र में जलभराव के मसले पर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान की। कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने बताया कि प्रस्तावित सीवर लाइन 200 मीटर से ज्यादा लंबी नहीं होगी और इसके लिए एम्स परिसर में केवल 130 मीटर जमीन की जरूरत होगी। साथ ही कोर्ट ने DJB के चीफ इंजीनियर को दिल्ली की विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक करने का आदेश भी दिया। 18 जून को दिए अपने आदेश में उच्च न्यायालय की पीठ ने कहा, 'संबंधित क्षेत्रों में जलभराव को रोकने के लिए एम्स प...