देवघर, अक्टूबर 4 -- देवघर। गांधी जयंती पर गुरुवार को एम्स देवघर में एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक सह सीईओ प्रो.डॉ. सौरभ वार्ष्णेय के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई I मौके पर एम्स के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि गांधीजी और शास्त्रीजी के जीवन मूल्य-ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और आत्मधर्मिता-आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं I उन्होंने सभी से इन सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया I साथ ही स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान (17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025) का सफल समापन भी किया गया I इस अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. ऋचा ने बताया कि इस पंद्रह दिवसीय अभियान के दौरान एम्स ओपीडी, सीएचसी देवीपुर, यूएचटीसी कल्याणपुर एवं कुष्ठ कॉलोनी देवघर में अनेक स्वास्थ्य शिविर और ...