देवघर, अगस्त 29 -- देवघर/देवीपुर/प्रतिनिधि एम्स देवघर में 28 अगस्त गुरुवारको आयुष ओपीडी का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक प्रो.डॉ.सौरभ वार्ष्णेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। एम्स के कार्यकारी निदेशक ने उद्घाटन समारोह के संबोधन में भारतीय पारंपरिक चिकित्सा धरोहर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आयुष पद्धतियों को एलोपैथी के साथ समन्वित कर रोगियों को समग्र एवं साक्ष्य-आधारित उपचार प्रदान किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने आयुष पद्धतियों को आधुनिक चिकित्सा ढांचे में सशक्त बनाने के लिए उचित डाटा बनाए रखने व रिसर्च की आवश्यकता पर बल दिया। इसके उपरांत सीनियर मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद) डॉ. रोहिणी एस. एवं मेडिकल ऑफिसर (होम्योपैथी) डॉ. सुरंजना मुखर्जी द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। इसके बाद क्रमशः एम्स देवघर के कक्ष संख...