नई दिल्ली, अगस्त 26 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली के सहयोग से छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और जीवन कौशल पर केंद्रित प्रोजेक्ट मेट (माइंड एक्टिवेशन थ्रू एजुकेशन ) की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर छात्रों को तनाव से निपटने की क्षमता देना, जीवन कौशल सिखाना और साथियों के बीच बेहतर संवाद को बढ़ावा देना है। शिक्षकों व काउंसलरों के लिए इसका प्रशिक्षण 30 अगस्त तक चलेगा। इसमें सीबीएसई से जुड़े लगभग 50 स्कूल काउंसलर और वेलनेस टीचर हिस्सा ले रहे हैं। इसके उद्घाटन अवसर पर सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा कि यह पहल छात्रों में बढ़ते तनाव, अकेलेपन और चिंता जैसी समस्याओं से निपटने में मददगार होगी। उन्होंने इसे छात्रों और शिक्षकों के लिए एक महत...