नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। फिलीपींस के संगठन द्वारा जारी शिक्षण व चिकित्सा संस्थानों की रैंकिंग में एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग को दुनिया में 11वीं रैंक मिली है। वहीं, भारत में न्यूरो सर्जरी के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है। एम्स प्रशासन के अनुसार 183 देशों के 14131 विश्वविद्यालय व शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण, शोध व इलाज की सुविधा के आधार पर यह रैंकिंग तय की गई है। एम्स के न्यूरो सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. शरद चंद्रा ने बताया कि इस रैंकिंग में एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग को अमेरिका के यूसीएलए (यूनिर्वसिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजेलिस), पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी इत्यादि जैसे संस्थानों के न्यूरो सर्जरी विभाग से बेहतर रैंक मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...