नई दिल्ली, जनवरी 23 -- दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉक्टरों ने हाल ही में एक बड़ा कमाल करते हुए एक महिला के पेट से लगभग 20 किलोग्राम का ट्यूमर निकालकर उसे नया जीवन दे दिया। पश्चिम बंगाल की रहने वाली यह महिला कोलन कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी, और पहली बार जुलाई 2024 में पेट फूलने की शिकायत लेकर एम्स पहुंची थी। जिसके बाद महिला को कोलन कैंसर होने का पता चला, जिससे कि महिला के पेल्विक हिस्से के साथ ही उसके पूरे पेट में जबरदस्त तरीके से फैलाव होने लगा। जिसके बाद हाल ही में महिला ऑपरेशन करते हुए उसके शरीर से 19 किलो 900 ग्राम के उस ट्यूमर को हटा दिया गया। जिस महिला को नया जीवन मिला उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रहने वाली 43 वर्षीय मुनमुन के रूप में हुई है। उसने डॉक्टरों को बताया कि 25 साल पहले उनकी एक तरफ ...