गोरखपुर, सितम्बर 17 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स थाना क्षेत्र के विष्णुपुरम कॉलोनी में मंगलवार की दोपहर एक युवती का शव मिला। झाड़ी के बीच में मिली युवती की पहचान पास में ही रहने वाले नगर निगम के ठेकेदार रमेश यादव की बेटी निशा के रूप में हुई। चेहरे पर चोट के निशान थे। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवती मूकवधिर थी। ठेकेदार अपने परिवार के साथ विष्णुपुरम कॉलोनी में किराये का मकान लेकर रहते हैं। सोमवार की रात नौ बजे बेटी निशा से घर से लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की दोपहर बाद स्थानीय लोगों ने एम्स पुलिस को विष्णुपुरम स्थित एक खाली प्लॉट में झाड़ी में शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया...