हरिद्वार, सितम्बर 9 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार में एम्बुलेंस चालकों ने कम किराए पर मरीज को ले जा रहे एक एम्बुलेंस चालक को जबरन रोक लिया। उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करने के साथ ही एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की कोशिश की। मरीज के परिजनों द्वारा शोर मचाने पर टोलकर्मी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को दिल्ली के लिए रवाना किया। पीड़ित एम्बुलेंस चालक भंवर सिंह निवासी जमालपुर कलां ने नगर कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बीती छह सितंबर को उसे मरीज के परिजनों का फोन आया और गंभीर रूप से घायल मरीज को दिल्ली ले जाने की बात कही। दिन के वक्त उसने मरीज और उसके तीन परिजनों को एम्बुलेंस में बैठाया और दिल्ली के लिए चलने लगा। अस्पताल के बाहर ही अमित शर्मा, उदित शर्मा और विजय राणा ने उसका रास्ता रोक लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...