मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- रामराज में मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर एम्बुलेंस की बाईक की टक्कर से घायल बाईक सवार की अस्पताल में हुई मौत के बाद मृतक की माँ ने एम्बुलेंस के चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। खतौली थानाक्षेत्र के ग्राम चाँदसीना निवासी सतीश पुत्र बाबू गत 28 अक्टूबर को अपने गाँव से गाँव बहादरपुर जा रहा था। इस दौरान वह जैसे ही मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर रामराज के भारतीय स्टेट बैंक के सामने पहुचा तो पीछे की ओर से आ रही एक एम्बुलेंस ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी जिससे सतीश गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे गम्भीर हालात में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया। जहा 1 नवम्बर को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जिस पर मृतक की माँ शकुंतला ने एम्बुलेंस के चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...