नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक विद्यालयों में नवाचार शिक्षण पद्धति को अपनाते हुए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस संबंध में मेंटर शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी जा रह है कि वह अन्य शिक्षकों को इस पद्धति से प्रशिक्षित करें। इसके अतिरिक्त निगम विद्यालयों से उन बच्चों को शिक्षण गतिविधियों से जोड़ा जाएगा, जो अब तक स्कूल नहीं गए हैं या उन्होंने बीच में पढ़ाई छोड़ दी है। इस संबंध में निगम की शिक्षा समिति की बुधवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस बैठक में शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा, उपाध्यक्ष अमित खरखड़ी, शिक्षा निदेशक निखिल तिवारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को निगम विद्यालयों से जोड़ेंगे इस संबंध में शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश ने बताया कि निगम स्कूलों से उन ब...