बागपत, अगस्त 28 -- शहर की गायत्रीपुरम कालोनी में रहने वाले एमसीडी यानी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली के कर्मचारी के परिवार को वीडियो कॉल कर साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 90 हजार रुपयों की मांग की। बार-बार साइबर ठगों के ऑडियो और वीडियो कॉल आने से परेशान एमसीडी कर्मी के बेटे और पत्नी ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर की गायत्रीपुरम कॉलोनी निवासी अंश ने बताया कि उसके पिता चार दिन पहले दिल्ली ड्यूटी पर गए थे, इसके बाद हरिद्वार घूमने चले गए और उनका फोन भी खो गया। बताया कि इस दौरान उनके पास व्हाट्सएप पर ऑडियो और वीडियो कॉल आए, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को दिल्ली के सदर थाने से होना बताकर उसके पिता एमसीडी कर्मी को यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार करने की बात कही। इसके बाद 90 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराने ...