अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में "विकसित भारत 2047 के लिए उच्च शिक्षा का रूपांतरण: राष्ट्रीय सुधारों का सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के साथ एकीकरण" विषय पर आयोजित संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईईआर के निदेशक प्रो. दिनेश पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय में उच्च शिक्षा को नवाचार, तकनीक और मूल्य-आधारित शिक्षण से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के संयोजक एवं आईक्यूएसी निदेशक प्रो. राजेश कुमार उपाध्याय ने आठ दिनों तक चले एफडीपी की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा सुधारों, सतत विकास लक्ष्यों और विकसित भारत 2047 की संकल्पना से जोड़ने का प्रयास किया गया, जिससे शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया अधिक प्रभावी और समाजोपयोगी बन सके। समापन भाषण में डीन एकेडमिक्...