बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में प्रथम वर्ष एमबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए कैडेवरिक ओथ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मानव शरीर दाताओं के अमूल्य योगदान को सम्मानित और विद्यार्थियों में चिकित्सा शिक्षा के प्रति आदर, नैतिकता एवं व्यावसायिक जिम्मेदारी की भावना का विकास करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्यों ने विद्यार्थियों को चिकित्सा शिक्षा में कैडेवरिक अध्ययन के महत्व पर संबोधित किया। शरीर दाताओं एवं उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई और उनके इस अद्वितीय एवं निस्वार्थ योगदान को नमन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कैडेवरिक शपथ ली। प्रधानाचार्य डॉ. मनीषा जिंदल ने विद्यार्थियों को चिकित्सा शिक्षा के प्रारंभिक ...