बांदा, अगस्त 28 -- बांदा। संवाददाता एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर मप्र निवासी बाप-बेट ने एक युवक से 9.30 लाख ऐंठ लिए। काफी समय बीतने व प्रवेश न होने पर युवक ने रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपित बाप-बेटे के खिलाफ कमासिन थाना में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जनपद मिर्जापुर के स्टेशन रोड मोहल्ला शिवपुरी निवासी पवन मिश्रा हाल मुकाम कोतवाली नगर बांदा के मुताबिक, जनपद मप्र के रीवा के मऊगंज गांव छतैनी टोला गाड़ा निवासी ओमप्रकाश सोनकर ने एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर दो बार में नौ लाख 30 हजार रुपये लिए। ओमप्रकाश व उसके पिता रामसागर ने प्रवेश न होने पर रुपये वापस करने का आश्वासन भी दिया था। काफी समय बीतने व प्रवेश न होने पर आरोपितों से रुपये वापस मांगे तो रुपये देने से इंकार कर दिया। बोले, रुपये वापस नही...