देवरिया, सितम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में सत्र 2025-26 के एमबीबीएस छात्राओं की कक्षाएं 22 सितंबर से शुरु होंगी। प्रथम राउंड की काउंसलिंग में 87 छात्रों ने प्रवेश लिया है। इसमें पांच छात्र ऑल इंडिया कोटा के शामिल हैं। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शालिनी गुप्ता ने बताया कि एमबीबीएस प्रथम वर्ष में 100 सीट है। प्रथम काउंसलिंग में 87 छात्रों ने प्रवेश लिया है। कक्षाएं 22 सितंबर से संचालित होंगी। अभी द्वितीय राउंड की काउंसलिंग होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...