धनबाद, जून 12 -- धनबाद/प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज में गुरुवार से योग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य एवं बायोकेमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 जून तक चलेगा। इस दौरान एमबीबीएस छात्रों और कॉलेज के डॉक्टरों को नियमित रूप से योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम और ध्यान की विधियां सिखाई जाएंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। यह प्रशिक्षण नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण हर साल आयोजित किया जाता है। डॉक्टरों की मानें तो इससे मेडिकल छात्रों में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को रोकने की जागरूकता बढ़ती है। उद्घाटन के मौके पर डॉ. वर्मा ने योग को चिकित्सा शिक्षा का जरूरी हिस्...