धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद धनबाद मेडिकल कॉलेज में इस साल एमबीबीएस में नामांकन लेने वाले छात्रों की कक्षा मंगलवार से शुरू होगी। यह शुरुआत ओरिएंटेशन प्रोग्राम से होनी है। मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थिएटर में आयोजित इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी शामिल होंगे। इस दौरान छात्रों और उनके अभिभावक को मेडिकल कॉलेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। प्राचार्य और अधीक्षक समेत सभी प्रोफेसर व अन्य शिक्षकों से उनका परिचय कराया जाएगा और उन्हें उनके कोर्स की जानकारी दी जाएगी। छात्रों और उनके अभिभावकों को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का भ्रमण भी करवाया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो ओरिएंटेशन प्रोग्राम की तैयारी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...