हल्द्वानी, जनवरी 22 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी महाविद्यालय के 16 एनसीसी कैडेट्स का चयन 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। इनमें 7 छात्राएं और 9 छात्र शामिल हैं। ये कैडेट्स आर्मी विंग और एयर फोर्स विंग से जुड़े हैं। मुख्य एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. एसएस धपोला ने बताया कि कैडेट दिव्यांशी मेवाड़ी, पूजा करायत, छाया शाह, सीमा कनवाल, मीनाक्षी नैनवाल, खुशी कांडपाल, रिया बिष्ट के अलावा अजित कुमार, अमन बिष्ट, हिमांशु सिंह, खिलेश भट्ट, करणदीप सिंह, कार्तिकेय परगाई, अंकित बिष्ट, रोहित फर्त्याल, दीपक कोहली शामिल हैं। प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने चयनित कैडेट्स को हार्दिक बधाई देते हुए कहा, 'यह उपलब्धि पूरे महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय लेफ्टिनेंट डॉ. विनय जोशी, लेफ्टिन...