हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी कॉलेज के दो प्रोफेसर डॉ. दीपा सिंह और डॉ. ज्योति टम्टा ने हाल ही में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में एक सप्ताह का शैक्षिक उन्नयन प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना के तहत आयोजित किया गया था। जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों से 40 अध्यापकों का चयन किया गया था। इसमें प्रोफेसरों को नई शिक्षा नीति 2020, भारतीय ज्ञान परंपरा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर सोसाइटी, प्रोजेक्ट राइटिंग स्किल जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण और व्याख्यान दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...