लोहरदगा, जुलाई 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।एमबीडीएवी स्कूल, लोहरदगा में सोमवार को वन महोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य जीपी झा ने बताया कि भारत के लोगों के पास पेड़ों से संबंधित कई त्यौहार हैं। ऐसा ही एक त्यौहार है वन महोत्सव। वन महोत्सव की शुरुआत 1950 में तत्कालीन केंद्रीय कृषि और खाद्य मंत्री केएम मुंशी ने लोगों में वन संरक्षण और पेड़ लगाने के लिए उत्साह पैदा करने के लिए की थी। पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं। बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बचा सकते हैं । विद्यार्थियों में वनों के महत्व को समझते हुए उनके प्रति लगाव की भावना जागरूक करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विद...