आरा, जनवरी 11 -- आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने परीक्षा कैलेंडर को नियमित रखने के उद्देश्य परंपरागत सहित वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की कोशिश है कि मेहनत के बाद पटरी पर लौटा सत्र बरकरार रहे। इसे लेकर पीजी की परीक्षा के बाद यूजी की परीक्षा ली गई। साथ ही वोकेशनल कोर्स की भी विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा हुई। इसी कड़ी में बीसीए, एमसीए के बाद एमबीए सेमेस्टर वन और सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा का प्रोग्राम जारी किया है। एमबीए सेमेस्टर वन सत्र 2025-27 और एमबीए सेमेस्टर थर्ड सत्र 2024-26 की परीक्षा की तिथि जारी की गई है। दोनों परीक्षाओं के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। ये परीक्षाएं आज सोमवार से शुरू होंगी। एमबीए सेमेस्टर वन की परीक्षा 12 से 19 जनवरी और सेम...