आरा, जून 6 -- -11 जून है आवेदन की अंतिम तिथि आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह सिंह विश्वविद्यालय के एमबीए और एमसीए विभाग में सत्र 2025-27 में नामांकन की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में भी दोनों कोर्स में भी एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। एडमिशन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विद्यार्थी पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे। नामांकन सेल के नोडल अधिकारी प्रो डीके सिंह ने बताया कि कैट, जैट, एनमैट, जीमैट, सीमैट, एटमा में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन, ग्रुप डिस्कसन की मेधा सूची के आधार पर लिया जायेगा, जबकि अन्य छात्र/छात्राओं का नामांकन विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा 2025 एवं ग्रुप डिस्कशन की मेधा सूची के आधार पर लिया जायेगा। विज्ञापन जारी नहीं होने पर सवाल इधर, एडमिश...