आरा, जून 18 -- -एमबीए के लिए 171और एमसीए के लिए 211 विद्यार्थियों ने किया आवेदन आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह सिंह विश्वविद्यालय के एमबीए और एमसीए विभाग में सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए आगामी 23 जून को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। इधर,ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर आज गुरुवार तक निर्धारित की गई है। परीक्षा ओएमआर पर ली जाएगी। परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। नामांकन सेल की ओर से परीक्षा विभाग को लिखा गया है। बता दें कि एमबीए के लिए 171और एमसीए के लिए 211 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। पिछले वर्ष से एमबीए में आवेदन कम आये हैं। वहीं एमसीए में गत वर्ष की अपेक्षा आवेदन अधिक आये हैं। नामांकन सेल के नोडल अधिकारी प्रो डीके सिंह ने बताया कि कैट, जैट, एनमैट, जीमैट, सीमैट, एटमा में शामिल छात्र छात्राओं का नामांकन, ग्रुप डिस्कसन के मेधा सूची ...