गुना, नवम्बर 27 -- मध्य प्रदेश में फर्टिलाइजर की किल्लत ने विकराल रूप धारण कर लिया है। गुना जिले में खाद के इंतजार में दो दिन से लाइन में लगी 50 वर्षीय महिला किसान की दर्दनाक मौत ने इस संकट पर एक बार फिर राज्य की पोल खोल दी है। मृत महिला का नाम भृंगिया बाई है। मामला सामने आने के बाद विवाद भी हुआ। इस पर कलेक्टर और भाजपा नेता की सफाई भी सामने आई है। दो दिन से लाइन में लगी थी महिला, ठंड से मौत महिला के परिवार वालों ने बताया, बाई मंगलवार को यूरिया खरीदने के लिए बागेरी के वेयरहाउस पहुंची थीं। जब उन्हें यूरिया नहीं मिली, तो वह बुधवार को फिर से लाइन में लग गईं, लेकिन फिर से इंतजार करना पड़ा। घर वालों ने बताया, उनके लौटने का कोई पक्का पता नहीं था और कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगी थी, इसलिए वह रात भर सेंटर के बाहर ही रहीं। बाद में रात में उनकी तबीयत ब...