मुरैना, जनवरी 13 -- सरकारी स्कूल परिसर में खुले सेप्टिक टैंक में 18 महीने के मासूम बच्चे के गिरने से मौत की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया है। घटना मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के शासकीय माध्यमिक विद्यालय की है। घटना की जानकारी मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और बच्चे का पीएम अंबाह सिविल अस्पताल में कराया। मृतक बच्चे की पहचान अनुराग निषाद के रूप में हुई है। उसके चाचा भोलू निषाद ने बताया कि अनुराग घर के बाहर खेल रहा था। जब वह काफी देर तक दिखाई नहीं दिया, तो परिजनों ने करीब एक घंटे तक पड़ोसियों के घरों और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की।3 साल की बहन ने इशारे में बताया पड़ोस में रहने वाले बच्चों से जानकारी मिली कि अनुराग उनके पीछे स्कूल की तरफ गया था। इसके बाद अनुराग की तीन साल की बड़ी बहन ने गड्ढे की ओर इशारा किया। परिजनों ने एक लड़क...