भोपाल, जून 4 -- एमपी के खंडवा, खरगौन और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार को रात 9.57 बजे खंडवा समेत अहमदपुर, खैगांव और सुरगांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए। तीव्रता कम होने से हल्का कंपन महसूस हुआ। लेकिन लोग दहशत में आ गए। कहीं से कोई नुकसानी की खबर नहीं है।महाराष्ट्र-एमपी के बॉर्डर पर था केंद्र मौसम विज्ञानी के अनुसार, रात 9.57 बजे खंडवा जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र महाराष्ट्र में बताया जाता है। भूकंप का केंद्र महाराष्ट्र के अमरावती जिले में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। खंडवा के पंधाना स्थित भूकंप मापी केंद्र पर इस अर्थक्वेक की तीव्रता 3.8 मापी गई।इन इलाकों में झटके अधिकारियो...