गुना, जून 21 -- मध्य प्रदेश के फतेहगढ़ इलाके में शनिवार सुबह कोहन नदी को पार करते समय एक ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक हादसे का शिकार हो गई। ट्रॉली और बाइक नदी के तेज बहाव में बह गए, जिससे उस पर सवार चार लोग भी नदी की तेज धारा में बहते चले गए। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य लोगों की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक गुना में पिछले 12 घंटे में करीब ढाई इंच बारिश दर्ज की गई है, जिससे नदी नाले उफान पर हैं। जानकारी के अनुसार करन अपने भाई सागर के साथ राजस्थान के छबड़ा से लहसुन बेचकर ट्रैक्टर ट्रॉली से अपने घर आ रहा था। रास्ते में पड़ी कोहन नदी उफान पर थी। इसके बाद भी करन ने नदी पार करने का जोखिम उठाया। उसने ट्रैक्टर आगे बढ़ाया, लेकिन तेज धार में संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली समेत दोनों बह गए। यह भी पढ़ें- 2283 करोड़ रुपये के इन्वे...