भोपाल, अगस्त 11 -- मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भयावह सड़क हादसा हो गया। बताया जाता है कि बेनीला गांव के पास सोमवार सुबह एक एसयूवी (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल) ने पहले मोटरसाइकिल में टक्कर मारी फिर सड़क छोड़ते हुए एक घर में जा घुसी। इस हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे हुई। सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल पर सवार चालक और उसके दो साथियों की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो चालक ने गाड़ी समेत भागने की कोशिश की। इस चक्कर में स्कार्पियो सड़क छोड़कर बेकाबू...