भोपाल, नवम्बर 3 -- मध्य प्रदेश सरकार ने सूबे के बिजली बिल बकायादारों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को भोपाल में ऊर्जा विभाग की 'समाधान योजना' का शुभारंभ करते हुए दावा किया कि इस पहल से राज्य के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा। योजना के तहत बकाएदारों के बिजली बिलों पर लगने वाला सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। सीएम ने दावा किया कि यह योजना राज्य की समग्र बिजली वितरण प्रणाली को मजबूत करेगी।बकाएदारों को सौगात सीएम मोहन यादव ने इस अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया कि इस योजना से सूबे के 90 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा। सीएम ने कहा कि समाधान योजना उन बिजली उपभोक्ताओं को राहत देगी जो विभिन्न कारणों से समय पर अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर पाते है।100 फीसदी तक सरचार्ज माफ सीएम ने कहा कि समाधान...