आगर मालवा, दिसम्बर 25 -- मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में गुरुवार को मामूली बाइक टक्कर के बाद हुआ विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया, जिससे शहर में तनाव का माहौल बन गया। मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र और आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के रत्नसागर तालाब के पास हुई। पुलिस के अनुसार, कालूसिंह यादव अपनी बाइक पर एक बालिका के साथ खड़े थे, तभी पीछे से आई एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि कालूसिंह यादव और बालिका के साथ मारपीट की गई। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों से जुड़े लोग, यादव समाज के स...