भोपाल, अगस्त 17 -- मध्य प्रदेश में एकबार फिर भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान एमपी में अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। 21 और 22 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है जबकि 17, 18, 22 और 23 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सूबे के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं नर्मदापुरम, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा,...