भोपाल, जून 24 -- मध्य प्रदेश में कोविड वायरस के कारण पांचवीं मौत का मामला सामने आया है। मरने वाली महिला के फेफड़ों में सूजन हो गई थी, जिस कारण उसे सांस लेने में काफी समस्या हो रही थी। विशेषज्ञों ने बताया कि राज्य में अब XFG वेरिएंट एक्टिव है। यही वेरिएंट पहले भी मरीजों में पाया जा चुका है। इससे पहले चार अन्य मरीजों की मौत हुई थी। ये मरीज रतलाम, खरगोन, इंदौर और मंडला से थे। कुल एक्टिव मामलों की बात करें तो एमपी में इसकी संख्या 82 बताई गई है। अब तक मरने वाले सभी मरीज महिला हैं। डॉक्टरों के मुताबिक सभी मृतक महिलाएं पहले से बीमार थीं। 52 वर्षीय महिला को फेफड़ों की समस्या थी। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें फेफड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारी थी, जिसके चलते उनकी मौत हुई है। इससे पहले मरने वाली महिलाओं में टीबी, ब्रोंकाइटिस और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्या...