भोपाल, दिसम्बर 23 -- मध्य प्रदेश में एसआईआर के तहत 42.74 लाख वोटरों के नाम हटाए जाने की संभावना है। मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार झा के अनुसार, एमपी में एसआईआर अभियान के दौरान इन लोगों ने अनिवार्य फॉर्म जमा नहीं किए। जांच में सामने आया कि इनमें से 8.46 लाख वोटर दिवंगत हो चुके हैं। वहीं 31.51 लाख अपने पते पर नहीं मिले जबकि 2.77 लाख के नाम एक से ज्यादा जगहों पर दर्ज पाए गए हैं।65,014 पोलिंग स्टेशनों पर SIR बता दें कि चुनाव आयोग ने 4 नवंबर को मध्य प्रदेश समेत देश के 12 राज्यों में SIR की घोषणा की थी। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा के नेतृत्व में सूबे के 55 जिलों, 230 विधानसभा क्षेत्रों और 65,014 पोलिंग स्टेशनों पर एसआईआर की पहले चरण की प्रक्रिया पूरी की गई है। प्रक्रिया का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि हर योग्य नागरिक ...