भोपाल, दिसम्बर 10 -- मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते 24 घंटे के दौरान भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, शहडोल जिलों में शीत लहर का प्रभाव देखा गया। इंदौर में तीव्र कोल्ड वेव देखी गई। सूबे के कुछ हिस्सों में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई। मौसम विभाग ने दो दिन सूबे के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के भोपाल, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, इंदौर, शाजापुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है। इंदौर जिले के विभिन्न हिस्सों में शीत लहर की तीव्र स्थितियां देखी जा सकती हैं। मौसम विभाग ने 11 दिसंबर यानी गुरुवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़, शाजापुर, सिहोर, भोपाल और इंदौर जिलों के अलग-अलग ह...