सतना, नवम्बर 29 -- एमपी के सतना जिले में आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से अपने पिता के साथ परीक्षा देने आई एक छात्रा परीक्षा केंद्र से ही लापता हो गई। पिता गेट पर बेटी के लौटने का इंतजार करता रहा लेकिन जब वह नहीं आई तो उसने कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया। वहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पिता ने सिविल लाइन थाने में पुलिस से मदद मांगी। बाद में सीसीटीवी की छानबीन में छात्रा किसी शख्स के साथ दूसरे गेट से निकलती दिखी।थाने में मदद की गुहार प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भिंड जिले की रहने वाली छात्रा अपने पिता के साथ सतना के शेरगंज स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा देने आई थी। पिता उसे परीक्षा केंद्र में भेजकर बाहर उसके लौटने का इंतजार करने लगे। परी...