भोपाल, दिसम्बर 21 -- मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का डबल अटैक देखा जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान शहडोल और सिवनी जिलों में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हुआ। नरसिंहपुर और ग्वालियर जिलों में शीतल दिन दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शीतलहर के साथ घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर जिले के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे के साथ शीतलहर पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ...