भोपाल, जुलाई 7 -- मध्य प्रदेश के सीधी जिले में संजय गांधी टाइगर रिजर्व के पास एक गांव में भालू के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। गुस्साए स्थानीय निवासियों ने भालू को घेर लिया और उसे पीट-पीट कर मार डाला। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर बस्तुआ गांव के पास एक झाड़ी में तड़के हुई। सुबह के वक्त गांव के लोग भैंसें लेकर खुले मैदान चराने गए थे, इसी दौरान एक जंगली भालू झाड़ियों में पहुंचा और भैंस पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने भैसों को बचाने की कोशिश की तो भालू ने उन पर भी हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर कई अन्य ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। लोगों ने लाठी डंडे लेकर हल्ला करना शुरू किया तो भालू थोड़ा पीछे हटा। लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो कई लोग बेसुध ...