शिवपुरी, सितम्बर 1 -- मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दो अलग अलग जगह कुएं में नहाने उतरे तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई है। इन हादसों ने जहां गांव-गांव में शोक की लहर दौड़ा दी, वहीं दो परिवारों के इकलौते चिराग बुझने से उनके घरों में मातम छा गया। कुएं में डूबकर मरने वाले युवकों में एक नाबालिग भी है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक दो लड़के पानी में तैरना सीखने गए थे, जबकि एक की जान बचाने में गई है। पिछोर अनुविभाग के मल्हावनी गांव में 22 वर्षीय अरविंद पाल और 18 वर्षीय रोहित रजक कुएं में समा गए। रोहित को तैरना नहीं आता था और वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वहीं पोहरी थाना क्षेत्र के नगरा गांव में 17 वर्षीय अंकेश चिढ़ार डूब गया। अंकेश को भी तैरना नहीं आता था और वह अपने दोस्तों के साथ तैरना सीखने के लिए कुएं में उतरा था। लेकिन, वह डूब...