भोपाल, अगस्त 20 -- रेलवे ने पितृपक्ष के अवसर पर मध्य प्रदेश के सोगरिया स्टेशन से बिहार के गया के बीच पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गया में पिंडदान और तर्पण के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से सोगरिया-गया-सोगरिया वीकली पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इससे पहले भी रेलवे एक स्पेशल ट्रेन का ऐलान कर चुकी है।भोपाल रेल मंडल के इन स्टेशनों पर रुकेगी इस सुविधा का लाभ भोपाल रेल मंडल के यात्रियों को भी मिलेगा। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के रूठियाई, गुना और अशोकनगर स्टेशनों पर रुकेगी।सोगरिया-गया ट्रेन की टाइमिंग ट्रेन संख्या 09817 सोगरिया-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 6, 13 और 20 सितंबर को सोगरिया स्टेशन से शनिवार रात 23:10 बजे प्रस्थान...