गोरखपुर, जनवरी 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर बुधवार को स्व. प्रकाश नारायण श्रीवास्तव स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 13 और 17 सिक्स साइड का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें एमपी और एमजी की टीमें विजेता रहीं। पहला फाइनल मुकाबला अंडर 13 का अचीवर्स एफसी बनाम एमपी एफसी के बीच में खेला गया। मैच के शुरुआती समय से ही दोनों टीमें एक दूसरे पर आक्रमण करती दिखीं। मैच के 18 वें मिनट में एमपी एफसी के जर्सी नंबर 77 के खिलाड़ी रेहान ने सेंटर हाफ के खिलाड़ी के पास पर अपनी टीम के लिए शानदार गोल किया। अचीवर्स के खिलाड़ियों ने तुरंत बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए खेल के 20 वें मिनट में अचीवर्स टीम के खिलाड़ी नबी ने गोल मारकर मुकाबला बराबरी पर कर दिया। मध्यांतर के बाद एमपी के स्ट्राइकर रेहान ने एकल प्रयास करते हुए अचीवर्स के ख...