धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता झारखंड के निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने श्रवणी मेला के दौरान देवघर और दुमका में प्रतिनियुक्त मल्टी पर्पस वर्कर (एमपीडब्ल्यू) का वर्ष 2016 से 2024 तक का लंबित टीए-डीए भुगतान करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उन्होंने राज्य के सभी सिविल सर्जनों, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारियों और मलेरिया पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि श्रवणी मेला में विभिन्न जिलों से भेजे गए एमपीडब्ल्यू को अब तक टीए-डीए का भुगतान नहीं हुआ है, जबकि इसका प्रावधान संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी स्तर पर है। निदेशालय ने पूर्व में भी भुगतान के निर्देश दिए थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे बकाया राशि का बजट तैयार कर विभाग को भेजें और आवंटन...